हेलो दोस्तों आज की पोस्ट Blogging Kaise Kare In Hindi, Mobile Se Blogging Kaise Kare इस टॉपिक पर है. इसमे हम आपको Blogging Kaise Shuru Kare और Free Website Blog Kaise Banaye, इस टॉपिक के बारे में भी बताएंगे. तो पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ें,
अगर आप स्टूडेंट हैं, या फिर आप कहीं जॉब करते हैं. और आप कोई पार्ट टाइम काम करके पैसे कमाना चाहते हैं। तो ब्लॉगिंग पैसे कमाने का सबसे अच्छा माध्यम है। आप इससे एक अच्छी इनकम कर सकते हैं, लेकिन आपके पास ना ही कोई लैपटॉप है, और ना ही कोई कंप्यूटर तो आप अपने मोबाइल फोन की मदद से भी अच्छी ब्लॉगिंग कर सकते हैं.
लेकिन अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है, तो और भी अच्छा है, क्योंकि इसमें आपको एक साथ कई websites को भी open करना पड़ सकता है, एसे में आप एक साथ कई सारी साइट पजे एक साथ काम कर सकते हैं. वहीं अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन से करेंगे तो आपको काफी टाइम लगेगा, कोशिस करना है कि आप सेकेंडहैंड लेपटॉप लेके काम करने लगे, जब ब्लॉगिंग से आपकी कमाई होने लगे तो आप नया ले सकते हैं.
Blogging Kaise Kare
Contents
Blog या Website जिसमे हम अपने अंदर के नॉलेज को ब्लॉग या वेबसाइट पे आर्टिकल्स के जरिये दूसरे लोगों, तक पहुचाते है. उसे ब्लॉग या वेबसाइट कहते हैं. इसके जरिये आप बहुत से लोगों, तक अपने नॉलेज को बहुत आसानी से फ्री में पहुचा सकते हैं। Blogging kis topic par kare
Mobile Se Blogging Karne Wale Apps
- Blogger – Blog post ke liye
- PixelLab – photo editing
ये app आपको google playstore पर मिल जाएंगे.
Mobile Se Blogging Kaise Kare
सबसे पहले आपको अपने क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना है, उसके बाद आपको गूगल में Blogger को सर्च करना है. फिर आपको ब्लॉगर की साइट को ओपन करना है, आपको लॉगिन करने को बोलेगा आप अपने gmail id से लॉगिन करलें.
उसके बाद आपको अपने ब्लॉग का नाम देना है, और नेस्ट करना है, उसके बाद आपको अपने ब्लॉग का url देना होगा आप अपने ब्लॉग के नाम से ही url दे अगर आपको url नही मिलरह है. तो आप किसी ओर नाम से भी बना सकते हैं। उसके बाद आप अपने ब्लॉग का नाम भी url के जैसा ही करना है। इसके लिए आपको अपने ब्लॉगर में आना है.
फिर आपको सेटिंग पे जाना है, आपको blog title में अपने ब्लॉग का नाम डालना है, और सेव कर देना है। इस तरह से आप की फ्री ब्लॉग वेबसाइट बन कर तैयार है। अब को अपने ब्लॉग में आर्टिकल को लिखना है। ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आपको अपने ब्लॉग में कम से कम 3 से 4 महीने काम करना होगा और आपको कम से कम 25 से 30 आर्टिकल को लिखना होगा.
Last Word (Blogging Kaise Kare In Hindi)
आज की इस पोस्ट में हमने बात की Blogging Kaise Kare In Hindi | Mobile Se Blogging Kaise Kare अगर आप अच्छे से मेहनत करते हैं, तो आप ब्लॉगिंग से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं, बिना मेहनत के आपको कोई पैसे नही देगा, आसा करता हु की यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा. अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है, तो हमे कमेंट में जरूर बताएं हम आपके कमेंट का जवाब देंगे.
Blogging Nice Information Share ki Hai Aapne
Thanks…